न्यूज़ बस्तर की आवाज़ @ जगदलपुर , 18 मई 2023/ वालंटियर्स की हौसला बढ़ाते हुए उनकी उनकी क्षमता वर्धन किया गया ग्रामीण तक योजना क़ो पहुंचाने में ब्रिज का कार्य कर रहे युवोदय वालंटियर्स क़ो जिला प्रशासन और यूनिसेफ के सहयोग से ब्लॉक बस्तर में 1 दिवसीय प्रशिक्षण वालंटियर्स की स्वयं सेवा और आभार विषय और विभाग क़े अधिकारी क़े द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य ,सुपोषण,
खेल,आजीविका, व्यवहार परिवर्तन, मुस्कुराहट,मानसिक स्वास्थ्य एवम देखभाल पर 100 युवोदय वॉलिंटियर की ट्रेनिंग सद्भावना भवन बकावंड में दिया गया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले वालंटियर्स क़ो सम्मानित भी किया गया जिसमें मुख्य मार्गदर्शक के रूप में श्री सत्तेसिँह मंडावी , श्री मोतीराम कश्यप खंड शिक्षा अधिकारी उतरा कुमार राठिया ब्लॉक महिला बाल विकास अधिकारी, युवोदय जिला समन्वयक श्री भोलाराम शांडिल्य,सहायक जिला समन्वयक श्री घनश्याम दीवान, पी विनीता राजू अयाज़ खान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक क़े सीनियर वालंटियर्स भी उपस्थित रहे।