Social news Special Story

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में यूवोदय वन मितान कार्यशाला का आयोजन

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 9 सितंबर 2023/ जिले के ग्राम कोटमसर में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन, यूनीसेफ, एफईएस और छत्तीसगढ़ एग्रिकॉन समिति के सयुक्त तत्वाधान में “युवोदय वन मितान” (जन मन बन) कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएफ वन्यजीव श्री राकेश पाण्डेय , डीएफओ कांगेर घाटी श्री धमशील गणवीर, यूनिसेफ चीफ छत्तीसगढ़ श्री जॉब जकारिया, यूनिसेफ सीफॉरडी स्पेशलिस्ट श्री अभिषेक सिंह, सुश्री मंजीत कौर बल, वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश जैन, यूनिसेफ सलाहकार श्री चंदन कुमार, सचिव छत्तीसगढ़ एग्रिकॉन समिति श्री मानस बनर्जी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम, प्राकृतिक संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, और इसमें स्वयंसेवकों को प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम के तहत, स्थानीय युवाओं को वन्यजीवों के संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई और उन्हें वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय उद्यान से आस पास के लगभग 250 ग्रामीण यूवा , स्थानीय इको विकास समिती के सदस्य और ग्रामिण जन उपस्थित रहे। राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया की इस आयोजन के माध्यम से बस्तर के युवा पीढ़ि को युवोदय वन मितान ( स्वयंसेवक) तैयार किए जा रहा है जिससे वे ग्रामीणों को प्रकृति और संस्कृति संरक्षण के प्रति जागरूक कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *