Special Story

ग्राम पंचायत सालेमेटा में युवोदय ने लगाई मंडई, ग्रामीण सचिवालय का भी हुआ आयोजन।

युवोदय मड़ई प्रति शुक्रवार को बस्तर जिले के सभी विकास खण्डों में आयोजन किया जा रहा है । हर शुक्रवार के भांति इस शुक्रवार भी ग्राम पंचायत सालेमेटा 1 मे युवोदय मड़ई स्थल पर ही ग्रामीण सचिवालय भी लगाया गया और ग्रामीण समुदाय को विभागो के द्वारा अपनी अपनी योजनाओं और ग्रामीणों की मांग एवं समास्याओं की नीराकरण की जानकारी की जानकारी दी गई,

उसके पश्चात विभागों के द्वारा अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी दिया गया आवेदन भी लिया गया जिसमें राशन कार्ड में नाम जोड़ना 12 भूमि सुधार 11 नया राशन कार्ड 12 पेंशन योजना 27 दिव्यांंग UDID कॉर्ड 08 शौचालय 09 प्रधानमंत्री आवास योजना 05 राजीव गांधी भूमिहीन किसान योजना 08 का आवेदन प्राप्त हुआ!

युवोदय के वॉलंटियर्स के द्वारा युवोदय कार्यक्षेत्र को ग्रामीण समुदाय, जनप्रतिनिधियों को बताया गया इस कार्यक्रम में सरपंच श्री फरसू राम बघेल, उपसरपंच पिंटू पटेल,सचिव श्री बैधनाथ बघेल, युवोदय सहायक जिला समन्वयक घनश्याम दीवान, ब्लॉक समन्वयक अजय मौर्य, गंगाधर बघेल, शंभूनाथ, सेवती, चैतमन दीवान पुजारी लखीराम , महेन्द्र कुमार राजस्व विभाग हेमबत्ती, सुशीला डीआर बघेल श्रम निरीक्षक, शिक्षा विभाग संकुल समन्वयक परमेश्वर ठाकुर, के.आर. बघेल नवीन पांडेय और अन्य विभाग के कर्मचारी, ग्रामीण एवम सभी युवोदय वॉलंटियर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *