Politics Crime Employment

BREAKING NEWS : रायपुर विधानसभा रोड पर युवकों ने इन मांगों को लेकर किया नग्न प्रदर्शन

राजधानी रायपुर की सड़क पर आज कुछ युवकों ने बेहद शर्मनाक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया, करीब दर्जनभर युवक पूरी तरह नग्न अवस्था में विधानसभा घेराव करने जा रहे थे ! मुख्य सड़क पर इस तरह के प्रदर्शन से वहां से गुजरने वाले लोगों का सिर शर्म से झुक गया, नग्न अवस्था में विधानसभा की ओर बढ़ रहे युवकों को रास्ते में मौजूद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

नग्न प्रदर्शन कर रहे युवक एसटी एससी वर्ग के हैं वह फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारियों ने बताया कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर करीब 267 लोक सरकारी नौकरी कर रहे हैं 3 वर्ष पहले ही उन्हें बर्खास्त करने का आदेश जारी हो चुका है लेकिन अब तक वह नौकरी में जमे हुए हैं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इससे पहले कई बार आंदोलन कर चुके हैं आमरण अनशन तक कर चुके हैं लेकिन सरकार फर्जी जाति प्रमाण पत्र वालों को नौकरी से बाहर नहीं कर रही है ऐसे में विवश होकर नग्न प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

1 दिन पहले दी थी चेतावनी

बताया जा रहा है कि एसटी एससी वर्ग के लोगों ने 1 दिन पहले की नग्न प्रदर्शन करते हुए विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी थी इसके बाद से ही संगठन से जुड़े लोगों की धरपकड़ करती रहे रात भर लोगों में कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया इसके बावजूद दर्जनभर युवक नग्न प्रदर्शन करने निकल पड़े अब उन्हें भी पकड़ लिया है पुलिस अफसरों ने बताया कि नग्न प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *