यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की आवश्यक बैठक
23 से 25 दिसंबर 2022 को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन रायगढ़ और रायपुर यूनिट की टीम के 150 से अधिक पर्यटक बस्तर भ्रमण पर आ रहे हैं। इस तीन दिवसीय भ्रमण पर वे जगदलपुर बस्तर के प्रमुख स्थान चित्रकोट ,तीरथगढ़ ,कुटुंबसर एवं अन्य स्थान का भ्रमण करेंगे इसके साथ ही जगदलपुर स्थित दंतेश्वरी मंदिर, राजमहल, दलपत सागर ,लाला जगदलपुरी सेंट्रल लाइब्रेरी आदि स्थानों का भी भ्रमण करेंगे।
इस भ्रमण के समय रायगढ़ और रायपुर यूनिट के सदस्यों के साथ जगदलपुर यूनिट के सदस्य भी सम्मिलित रहेंगे। आज की बैठक में जगदलपुर के सदस्यों को कार्यों का दायित्व सौंपा गया। इसके साथी सभी सदस्यों को संस्था के द्वारा टी-शर्ट भी प्रदान किया गया।
इस बैठक में कमांडर संदीप मुरारका एवं अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि इस कार्यक्रम में 23 तारीख के पूर्व इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शुल्क देकर पंजीयन करवा सकते हैं।
संस्था के सचिव विधु शेखर झा एवं बस्तर के पर्यटन क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी रखने वाले वरिष्ठ सदस्य अनिल लुक्कड़ ने अपने संबोधन में बताया कि अभी यूथ हॉस्टल एसोसिएशन का सदस्यता अभियान चल रहा है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शुल्क देकर किसी भी पदाधिकारी अथवा सदस्य से संपर्क कर वार्षिक द्विवार्षिक अथवा आजीवन सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। इस बैठक में प्रमुख पदाधिकारी के रूप में कमांडर संदीप मुरारका अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता सचिव विधु शेखर झा सुश्री रेखा पारिया अनिल लुक्कड़ शिव रतन खत्री श्रीमती उमा गुप्ता ललित अग्रवाल योगेश गर्ग विनीत अग्रवाल शंभू कुमार नाग एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन जगदलपुर इकाई के द्वारा संपूर्ण बस्तर क्षेत्र के पर्यटन को स्थानीय, राज्य , राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस दिशा में इन्हें सफलता भी प्राप्त हो रही है।