युवा बस्तर ओलंपिक यूथ आइकॉन को कराया गया राजधानी भ्रमण संभाग के 14 यूथ आइकॉन को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
नारायणपुर, 17 जनवरी 2025 बस्तर ओलंपिक के 14 यूथ आइकॉन ने 11 से 16 जनवरी 2025 तक रायपुर और आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य खिलाड़ियों को राज्य की सांस्कृतिक और विकास योजनाओं से परिचित कराना और उन्हें प्रेरित करना था। 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर राज्य युवा महोत्सव 2025 का शुभारंभ रायपुर में हुआ। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, द्वय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और श्री अरुण साव, खेल मंत्री तथा अन्य मंत्रियों ने भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने सिटी सेंटर मॉल का भ्रमण किया और मंत्रियों के साथ चर्चा में शामिल हुए। द्वय उपमुख्यमंत्री ने संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के 14 यूथ आइकॉन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और मोमेंटो प्रदान किया। नारायणपुर जिले के तीरंदाजी खिलाड़ी मानूराम उसेंडी, एथलेटिक्स खिलाड़ी दुलारी मांडवी और दिव्यांग खिलाड़ी रामू सलाम भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।
13 जनवरी को खिलाड़ियों ने गंगरेल बांध एडवेंचर पार्क और वनवासी कल्याण आश्रम का दौरा किया। 14 जनवरी को जंगल सफारी, मंत्रालय, विधानसभा भवन और राम मंदिर रायपुर का भ्रमण कराया गया। इस दिन प्रेस वार्ता का आयोजन भी हुआ। 15 जनवरी को खिलाड़ियों ने पुरखौती मुक्तांगन, साइंस सेंटर, कौशल्या माता मंदिर (चंद्रखुरी) और राज्य पुलिस अकादमी का भ्रमण किया। 15 जनवरी की रात माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के आवास पर सभी यूथ आइकॉन के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने उनके खेल प्रदर्शन की सराहना की और क्षेत्र में नक्सलवाद की समस्याओं को समाप्त करने के प्रयासों पर चर्चा की। खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ट्रैकसूट, जूते, टी-शर्ट, डायरी, रेडियो, कैलेंडर और मिठाई भेंट की गई। 16 जनवरी को विभिन्न मीडिया माध्यमों से खिलाड़ियों के साक्षात्कार आयोजित किए गए। इसके बाद सभी खिलाड़ी अपने गृह ग्राम के लिए रवाना हुए।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी अधिकारी श्री संजय जैन, जिला खेल अधिकारी, कांकेर, सहायक प्रभारी श्री डीकेश्वर कुमार साहू, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नारायणपुर और श्रीमती प्रीति हाटिले, व्याख्याता कांकेर ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]