Education

GNM प्रशिक्षण केंद्र जिले में जिला क्षय उन्मूलन के तत्वाधान में विश्व क्षय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप मंडावी, विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शांति नेताम और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

नारायणपुर, 25 मार्च 2025 GNM प्रशिक्षण केंद्र जिले में जिला क्षय उन्मूलन के तत्वाधान में विश्व क्षय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप मंडावी, विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शांति नेताम और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सिंह बघेल (NHM) के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान TB रोग के उपचार, कारण और निदान आदि विषयों पर उपस्थित नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं और कार्यक्रम में शामिल जन समुदाय को जागरूक करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।


कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के थीम पर रंगोली और पोस्टर (चित्रकला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, टीबी मुक्त पंचायत आमगांव को महात्मा गांधी मोमेंटो के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में टीबी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथियों द्वारा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, पीपीएम, STLS, PADA, STS, CHO, RHO, नर्सिंग अधीक्षक, शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *