Education

अलनार के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में मनाया गया ‘विश्व एड्स दिवस’

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,1 दिसंबर 2023/ लोहंडीगुड़ा ब्लॉक स्थित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल अलनार में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर शिरकत की। स्कूल प्रिसिपल अजय कोर्राम ने कहा कि विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से एक दिसंबर को हर साल मनाया जाता है। इसका उद्देश्य एचआइवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि रेड रीबन एचआइवी पाजिटिव लोगों के साथ एकजुटता और एड्स के साथ जी रहे लोगों के लिए वैश्विक प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं, ताकि कोई भी रोग होने से पहले उसका बचाव किया जा सके। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक संजय कुमार मंडावी ने कहा कि स्कूल की ओर से पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की एक्टीविटी का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ोत्तरी करना है। इस मौके पर स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के साथ विश्व एड्स दिवस पर अपने विचार पेश करते हुए एड्स से बचाव के लिए सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्कूल के समस्त विद्यार्थियों सहित प्रधान अध्यापक श्री अजय कोर्राम, राहुल कुमार पांडेय, स्पंदन पराशर, श्रीमती नेहा श्रीवास, श्रीमती एम. पुष्पा जैन, स्मृति कुजूर, ज्योति कुजूर, हर्ष शशांक शेंडे, नरेश देवांगन, संजय कुमार मंडावी, चुलेश्वर सर, अजीत कुशवाहा, श्रीकांत कश्यप, पूजा रंगारी आदि शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *