Social news

अग्नि घटना पर परभावी नियन्त्रण हेतु कार्यशाला आयोजित ग्रामीणों को जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

अग्नि घटना पर परभावी नियन्त्रण हेतु कार्यशाला आयोजित

ग्रामीणों को जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

नारायणपुर, 11 मार्च 2025 वन छात्रावास निस्तार डिपो के सभागार में जनप्रतिनिधि मिडिया कर्मी, वन विभाग के आधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थित मंे अग्नि घटना पर परभावी नियन्त्रण हेतु कार्यशाला का आयोजन कर दावानल पर वनो की सुरक्षा कैसे करें विषय पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अग्नि रक्षको, बीट गार्ड, फड़मुशीयो को टी शर्ट, पानी बाटल, गमछा तथा सभी बीट मे फायर बीटर तथा टार्च प्रदाय किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, जैकी कश्यप, मुख्य वनसंरक्षक आर. सी. दुग्गा, वनमण्डलाधिकारी ससिकानंदन के. समस्त उपवनमण्लाधिकारी परिक्षेत्र अधिकारी वन विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *