“जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत” विषय अंतर्गत पॉलीटेक्निक गीदम में कार्यशाला
11 नवंबर 2024 को एन एम डी सी डी ए वी पॉलीटेक्निक गीदम दंतेवाड़ा द्वारा जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत विषय अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह दिन एक माह तक चले आयोजन का आखिरी पड़ाव था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व जनजातीय महानायक के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई । राज्यगीत के गान के साथ इस कार्यक्रम को शुरू किया गया। कार्यशाला अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जैसे रंगोली, संगोष्ठी, चित्रकला, भाषण, नृत्य , निबंध आदि।
समन्वयक एवम सह समन्वयक द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य बताया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश ठाकुर जी, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित श्री सुरेन्द्र माहला जी ( सहायक प्राध्यापक आदर्श महाविद्यालय जवांगा) एवम श्री सुरेश यादव जी ( सहायक प्राध्यापक आदर्श महाविद्यालय जवांगा) द्वारा जनजाति समाज की कई ऐतिहासिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक घटनाओं से परिचय कराया गया । कई जनजातीय वीरों तथा वीरांगनाओं की याद दिलाते हुए उनके यशगान कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री बोमडा राम कवासी जी (सर्व आदिवासी प्रमुख दंतेवाड़ा) द्वारा आदिवासी समाज की ऐतिहासिक तथा पारंपरिक बारीकियों पर प्रकाश डाला गया ।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, माननीय मुख्य अतिथि महोदय , प्रमुख वक्ता तथा प्राचार्य महोदय जी द्वारा सभी प्रतियोगियों तथा विजेताओं को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ. मुकेश ठाकुर जी ने की। साथ ही में, कार्यक्रम समन्वयक डॉ रूपेश कुमार सिन्हा, सह समन्वयक श्री लुकेश साहु , श्री राघवेन्द्र धर दीवान (मंच संचालक) ,श्री पापाराव कंबाला, डॉ वैभव प्रताप सिंह, डॉ आस्था सिंह, श्री आशीष तिवारी, डॉ अखिलेश यदु , डॉ रूबीना शाहीन, श्री चंद्रशेखर वर्मा,श्री सुरेश हरमुख, श्री अमर श्रीवास्तव, श्री युषु साहु, श्री भानप्रसाद वर्मा एवं संस्था के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे। आखिरी में समन्वयक द्वारा उपस्थित अतिथि , प्रमुख वक्ता, कॉलेज के समस्त कर्मचारियों एवम् समस्त छात्र छात्राओं का धन्यवाद् ज्ञापन किया गया।