Education

महिला महाविद्यालय नारायणपुर द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम बागडोंगरी में

महिला महाविद्यालय नारायणपुर द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम बागडोंगरी में

वीरांगना रमोतिन माडिया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम बागडोंगरी जिला नारायणपुर में दिनांक 15/11/2024 से 21/11/2024 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का थीम स्वच्छता ही सेवा है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्री नरेन्द्र मेश्राम जन भागीदारी अध्यक्ष, शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर , विशिष्ट अतिथि ग्राम के सरपंच परमेश्वर कुमार उइके , डॉ एस आर कुंजाम जी, प्राचार्य,शा.स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर , कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ योगेन्द्र कुमार प्राचार्य वी.र.मा.शा.म.महिला महाविद्यालय नारायणपुर विशेष अतिथि श्री बी.डी.चांडक जी जिला संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नारायणपुर की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुरूआत में छत्तीसगढ़ महतारी एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया ।लक्ष्य गीत का गायन रा.से.यो.की स्वयं सेविकाओं द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र मेश्राम अपने संबोधन में हर संभव मदद का आश्वाशन एवं विवेकानंद जी से हमेशा सीख लेने की समझाइश दी।विशिष्ट अतिथि डॉ एस.आर.कुंजाम जी ने रासेयो के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को ग्राम में स्वच्छता व जागरूकता कार्य हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री योगेन्द्र कुमार ने अपने व्याख्यान से छात्राओं में एक नई ऊर्जा का संचार किया। जिला संयोजक श्री बी डी चांडक जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को इसे अपने जीवन में भी आत्मसात करने प्रेरित किया। शिविर दिनचर्या तथा शिविर के नियमों के पालन हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन कु.मोनिका नेताम ने किया।संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री निहारिका सोरी के निर्देशन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक श्री चांडक सर के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।इस आयोजन में संस्था के सहायक

प्राध्यापक श्री भुषण जय गोयल,श्री किशोर कुमार कोठारी, श्री अरूण कुमार शुक्ल,सुश्री मोनिका गंधर्व, भूमिका पिस्दा, श्री नितेश सोनकर तथा ग्राम के सभी पंच एवं ग्रामीण जनों का विशेष सहयोग रहा।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *