Social news

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से सशक्त हो रहीं महिलाएं नारायणपुर की 943 महिलाओं को मिली आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से सशक्त हो रहीं महिलाएं

नारायणपुर की 943 महिलाओं को मिली आर्थिक सहायता

नारायणपुर, 10 मार्च 2025 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान होने वाली संभावित आय हानि की भरपाई करने के साथ-साथ महिलाओं और उनके शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिले के ग्राम गोहड़ा, रेमावंड पंचायत की राजबती वड्डे ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त की। इस राशि से उन्होंने अपने और अपने शिशु के स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा किया। राजबती वड्डे ने बताया कि यह राशि उनके लिए बेहद सहायक साबित हुई, क्योंकि इससे उन्हें गर्भावस्था के दौरान चिकित्सा खर्चों को वहन करने में आसानी हुई।
2017 में शुरू हुई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिले में अब तक 3,491 महिलाओं को लाभ मिल चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 943 महिलाओं को इस योजना के तहत आर्थिक सहायता दी गई है। सरकार ने इन महिलाओं के बैंक खातों में कुल 34 लाख 24 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की है। यह योजना महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ उनके आर्थिक बोझ को कम करने में सहायक है। इससे न केवल महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान वित्तीय सहायता मिलती है, बल्कि उनके शिशु के पोषण और स्वास्थ्य देखभाल में भी मदद मिलती है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और मातृत्व के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। नारायणपुर जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन से हजारों महिलाओं को राहत मिली है और वे अपने स्वास्थ्य व शिशु की देखभाल को लेकर अधिक जागरूक हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *