Social news

आज के विकसित युग में सत्संग की क्या आवश्यकता है?

न्यूज बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,13 अगस्त/ बस्तर के के ऐतिहासिक मंदिर मां दंतेश्वरी मंदिर के सिरहासार भवन में संत रामपाल जी महाराज जी का सत्संग संपन्न हुआ। संत जी ने सत्संग के दौरान सभी को यह शिक्षा दी की आज का समाज बहुत समझदार है किसी को भी आज के युग में पागल बनाना असंभव है आज लगभग ज्यादातर लोगों के पास सुख की 2 रोटी पेट भरने का पैसा है परंतु इस संसार में इतनी सुविधाएं होते हुए भी आज का समाज बहुत दुखी है और चोरी, जारी (रेप), ठगी, बदमाशी, अत्याचार, रिश्वत खोरी आज चरम सीमा में है आज के समय में बच्चे बड़ो का सम्मान नही करते छोटे बड़े का लिहाज नहीं रह गया दूसरो की बहन बेटी को लोग गलत नजरिए से देखने लगे। इसका एक मात्र कारण है की पहले के समय में सब धार्मिक होते थे भगवान से डरने वाले होते थे भक्ति करते थे नैतिकता थी परंतु आज न तो लोग भक्ति करते ना ही भगवान को मानते या जो लोग भक्ति करते हैं तो वह शास्त्रों से हटके करते हैं और गीता जी में लिखा हुआ है कि शास्त्र विधि को त्याग कर मनमाना आचरण करने वालों को कोई लाभ नहीं होता है।

आयोजक – मुनिन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) संभागीय संजोयक शंकर ताती, जगदीश दास, जिला संयोजक गनपत सेठिया, जयपाल सेठिया, दिनेश नाग, ब्लॉक संयोजक रामचन्द्र नाग, पाकलू नाग, धरम नाग, जयराम नेताम, गरुण मौर्य मीडिया प्रभारी चितेश्वर सेठिया, धनंजय ओगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *