Sports

राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी में पश्चिम बंगाल ने सिक्किम को और हरियाणा ने पंजाब को हराया

राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी में पश्चिम बंगाल ने सिक्किम को और हरियाणा ने पंजाब को हराया

राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में दिनांक 17 दिसंबर दिन मंगलवार सुबह 9 बजे पश्चिम बंगाल ने सिक्किम को 4-0 से हराया है। फिर एक बार रिम्पा हालदार की ओर से हैट्रिक देखने को मिला। मैच के शुरू में 6वे मिनट पर सुमित्रा मराण्डी ने एक गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। उसके बाद रिम्पा हालदार ने 35, 40 और द्वितीय हाफ में 59वे मिनट पर तीन गोल कर टीम को 4-0 से जीत हासिल करने में सफल रही। प्लयेर ऑफ द मैच रिम्पा हालदार को घोषित किया गया।

इस दिन दूसरे मैच में हरियाणा ने पंजाब को 5-0 से हराकर लगातार तीन मैच जीतकर ग्रूप टेबल पर टॉप में स्थान बना लिया है। प्रथम हाफ में 8वे मिनट पर हरियाणा के 8 नम्बर जर्सी कु आरती ने पहला गोल किया, उसके बाद जर्सी नम्बर 10 कु. पूजा ने एक गोल कर हाफ टाइम तक 2-0 का स्कोर बना लिया। द्वितीय हाफ में 59वे मिनट पर पूजा ने फिर एक गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। खेल 70वे मिनट पर कु. निकिता ने एक और 87वे मिनट पर 11 नंबर जर्सी कु. नेहा ने एक गोल कर 5-0 से हरियाणा ने पंजाब को हराकर ग्रुप में टॉप पर जगह बनाने में सफल रही। प्लयेर ऑफ द मैच हरियाणा के ओर से 2 गोल करने वाले 10 नम्बर जर्सी कु. पूजा को घोषित किया गया।

18 दिसंबर सुबह महाराष्ट्र और झारखंड के बीच खेला जाएगा और दोपहर को मणिपुर और तमिलनाडु के दूसरा मैच खेला जाएगा।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *