न्यूज बस्तर की आवाज़@जगदलपुर, 3 जून 2023/ आपको बता दें कि कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 48 के तराईपारा में नाली निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा आरंभ कराया गया था । लेकिन किसी कारणवश इसे केवल खुद कर अधूरा ही छोड़ दिया गया है। कुछ ही दिनों में बारिश शुरू हो जाएगी जिससे वार्ड वासियों को इसकी वजह से घातक बीमारी जैसे डेंगू, मलेरिया इत्यादि का सामना करना पड़ सकता है। बस्तर की आवाज से बातचीत के दौरान वार्ड वासी मनोती सेन गुप्ता ने बताया कि वार्ड वासियों के द्वारा कई बार वहां के पार्षद से भी इस कार्य को पूरा करने के लिए निवेदन किया जा चुका है लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है, अब अंत में जब कोई रास्ता नजर नहीं आया तो वार्ड वासियों ने मिलकर विधायक रेखचंद जैन के नाम पर नाली के निर्माण कार्य को पूरा कराने हेतु आवेदन पत्र लिखा है।

जहां एक तरफ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस वार्ड के लोगों में अधूरे नाली के गंदे पानी में पनप रहे डेंगू के मच्छर से डेंगू,मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी का भय बना हुआ है।

