नगरीय निकाय निर्वाचन 2025
ईवीएम प्रदर्शन से बढ़ा मतदान प्रतिशत, कलेक्टर ने जताया आभार
नारायणपुर, 12 फरवरी 2025 नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगरपालिका परिषद क्षेत्र में 11 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन में सभी वार्डों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ईवीएम प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे मतदाताओं में जागरूकता बढ़ी और मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गई।
इस प्रयास के फलस्वरूप नगरपालिका क्षेत्र में इस बार 70.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले चुनाव (2019) की तुलना में 3.36 प्रतिशत अधिक है। नगरपालिका परिषद क्षेत्र में 15 वार्डों के लिए 21 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 2019 के पिछले निर्वाचन में 16,405 मतदाता पंजीकृत थे, जबकि इस बार मतदाताओं की संख्या बढ़कर 16,811 हो गई। उस समय 67.35 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन इस बार मतदान बढ़कर 70.71 प्रतिशत हो गया।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने से पहले ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ईवीएम प्रदर्शन अभियान चलाया गया। इसके तहत ‘जागव वोटर-जाबो’ कार्यक्रम में तैनात कर्मचारियों ने सभी वार्डों में लगातार ईवीएम प्रदर्शन किया। इस अभियान के कारण मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ा और मतदान दिवस पर उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नगरपालिका क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान देने वाले मतदाताओं का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं ने आभार व्यक्त किया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]