Social news

नक्सल प्रभावित क्षेत्र ‘अबूझमाड’ में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल प्रमुख श्री राहुल रसगोत्रा, भा०पु०से० का भ्रमण

नक्सल प्रभावित क्षेत्र ‘अबूझमाड’ में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल प्रमुख श्री राहुल रसगोत्रा, भा०पु०से० का भ्रमण

नारायणपुर 7 मार्च 2025  श्री राहुल रसगोत्रा (भा.पु.से.) महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा दिनांक 06.04.2025 को अबुझमाड के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 53वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नवीन स्थापित सी.ओ.बी. मोहंदी का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान सी०ओ०बी० मे तैनात जवानों व अधिकारियो के साथ मुलाकात कर नक्सल उन्मूलन की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा माननीय श्री अमित शाह, गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य को दोहराते हुए मार्च-2026 तक नक्सल मुक्त भारत अभियान के तहत नक्सल विरोधी अभियानो को आगामी दिनों में और तेज करने के निर्देश दिये।

45वी एवं 53वीं वाहिनी के सामरिक मुख्यालय नारायणपुर में स्थानीय पुलिस अधिकारियों तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की तथा वर्तमान परिस्थियों, नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान अधीनस्थ थाना, चौकियों, कैम्पों में सावधानी बरतते हुए सतर्कतापूर्वक कर्तव्य निर्वहन करने एवं आगामी समय मे समन्वय स्थापित करते हुए नक्सल विरोधी अभियान मे प्रभावी रूप से कार्य करने के दिशा निर्देश दिए एवं स्थानीय पुलिस एवं सुरक्षा बलों के द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किए जा रहे अभियानो, सडक सुरक्षा, निर्माणाधीन पुल-पुलियों सहित अन्य सभी प्रकार की ऑप्रेशनल एवं प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।

53वी एवं 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सामरिक मुख्यालय, नारायणपुर द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बल प्रमुख उपस्थित हुए तथा जवानो से सीधा संवाद किया। सैनिक सम्मेलन में सभी अधिकारियों तथा जवानो से मिलाप कर उनका उत्साहवर्धन किया इस दौरान श्री ओ० पी० यादव, महानिरीक्षक, केन्द्रीय सीमान्त मुख्या०, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, श्री राणा युधबीर सिंह, उप महानिरीक्षक, श्री संजीव रोलबा, उप महानिरीक्षक, श्री चंदन सिंह भण्डारी, सेनानी, श्री नरेन्द्र कुमार सेनानी, श्री संजय कुमार, सेनानी, श्री राजीव गुप्ता, सेनानी, श्री प्रभात कुमार, (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बल प्रमुख के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *