Entertainment

फुटबॉल चैंपियनशिप में मैच कमिश्नर की भूमिका निभायेंगे विश्वजीत

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर। सिरपथ बिलासपुर में होने जा रहे सीनियर मेंस इंटर डिस्ट्रिक स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में मैच कमिश्नर, रेफरी एसेसर व पोस्टिंग इंचार्ज के रूप में बस्तर अंचल के सीनियर रेफरी विश्वजीत भटाचार्य को छत्तीसगढ फुटबाल एसोसिएशन द्वारा नियुक्त किया गया है। ये चैंपियनशिप 4 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित होगी। इसमें इनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के 8 सीनियर रेफरी मैच संचालित करेंगे।


सीनियर मेंस इंटर डिस्ट्रिक स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में 14 जिलों की टीम हिस्सा लेगी। जिसमें डीएफए नारायणपुर, डीएफए बीलासपुर, डीएफए कोरबा, डीएफए दुर्ग, डीएफए बस्तर,डीएफए रायगढ़, डीएफए सुरजपुर, डीएफए सरगुजा, डीएफए रायपुर, डीएफए कांकेर, डीएफए कोरिया, डीएफए दंतेवाड़ा, डीएफए राजनांदगांव एवं डीएफए बालोद की टीमें शामिल है। इन मुकाबलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन संतोष ट्रॉफी टूरनामेंट के लिए किया जायेगा जिसमें वे छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करेंगे। सलेक्शन कमेटी में अजय सिंह, अशोक गोंडाले, शांतनु घोष एवं विजय विश्वकर्मा को रखा गया है। फायनल मुकाबला 13 सितंबर को सिरपथ बिलासपुर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि श्री भट्टाचार्या को 79 आॅल इंडिया फायनल मुकाबला खिलाने का अनुभव प्राप्त है। इस चैपिंयनशिप में वे मैच कमिश्नर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे। बस्तर जिला फुटबाल संघ ने उनको मिली इस महती जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी है।

बिलासपुर में सीनियर मेंस इंटर डिस्ट्रिक स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप 4 सितंबर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *