Latest update

ईसाई पंथ के प्रचारक कथित साधु नित्यानंद के आगामी कार्यक्रम पर रोक व नित्यानंद सहित सहयोगियों पर अपराध दर्ज करवाने सिटी कोतवाली व कलेक्टर को सौपा ज्ञापन: विश्व हिंदू परिषद्

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर: ईसाई पंथ प्रचारक साधु नित्यानंद हिन्दू धर्म के संतों की वेशभूषा धारण कर ईसाई पंथ का प्रचार करने के विरोध में विहिप बजरंगदल व हिंदू समाज के जनो द्वारा जिला कलेक्टर को कार्यक्रम को रोकने व सिटी कोतवाली में नित्यानंद व इसके सहयोगियों पर अपराध दर्ज करने ज्ञापन दिया ।

विहिप जिला अध्यक्ष हरि साहू ने बताया की दिनांक 24, 25 एवं 26 मई 2024 को ईसाई पंथी द्वारा जगदलपुर में समागम कार्यक्रम रखा गया हैl और बस्तर जिले के विभिन्न स्थानों पर बैनर पोस्टर लगाया गया है जिसमें मुख्य वक्ता साधु नित्यानंद भगवा कपड़े मे दिख रहे है l चूंकि हमें जानकारी है की नित्यानंद के यू ट्यूब पर अनेक वीडियो है जिसमें भगवा वेशभूषा में ईसाई पंथ का प्रचार करते दिख रहे है l इसे ही बस्तर जिले में ईसाई पंथ प्रचार हेतु ईसाई संगठन बुला रहा है l और कुछ कथित असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामो के भोले भाले आदिवासी समाज के जनो व माहरा समाज के जनो को भ्रमित करने कहा जा रहा है की एक साधु जो हिन्दू है,आने वाला है जिस कार्यक्रम में आप सभी को आना है,इस प्रकार का झूठ फैलाना निंदनीय हैl ऐसी अनैतिक् गतिविधि का विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ,हिन्दू समाज, विभिन्न हिंदू संगठन, इसका कड़ा विरोध करता है। साधु नित्यानंद जैसे बहुरूपिया को जगदलपुर आने से नहीं रोका गया तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं सर्व हिन्दू समाज विभिन्न संगठन, इसका कड़ा विरोध करेगा जिसकी जवाब देहिता शासन एवं प्रशासन की होगी ।

ज्ञापन देने विहिप जिला अध्यक्ष हरि साहू,जिला मंत्री हरि साहू,विहिप पूर्व पदाधिकारी योगेंद्र कौशिक,कैलाश राठी,सुभाष राय ,जिला उपाध्यक्ष उमा गुप्ता,नगर अध्यक्ष पवन राजपूत, बजरंगदल जिला संयोजक घनश्याम नाग,बजरंगदल जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी,जिला सह संयोजक खीरेंद्र दास, जिला गौ रक्षा विष्णु ठाकुर,नगर संयोजक भवानी चौहान,नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम ठाकुर,नगर सह गौ रक्षा सुदेश बघेल,नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख सन्नी रेली,काशी चालकी,अंशु नाग, पवन व समस्त हिंदू समाज के सदस्य गण उपस्तिथ थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *