Inspection Latest update

मतांतरित मृत देह दफनाने पर ग्रामीणों की रोक,विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल की टीम ने ली ग्रामीणों की बैठक

जगदलपुर: बस्तर में लगातार मतान्तरण से जुड़े मामले लगातार आ रहे l साथ ही लगातार विरोध की स्तिथि देखने को मिलती है जिसमें बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र में दो दिनों से स्तिथि खींच तान की बनी हुई है ।

जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को किसी बीमारी के चलते ईश्वर पिता अर्जुन निवासी छिंदबहार को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। ईश्वर के मौत के बाद उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग अपने मूल धर्म को छोड़कर मतांतरित हो गए थे। ईश्वर की मौत की खबर का पता चलते ही मृत देह के ग्राम मे दफनाने को लेकर खींच तान बनी हुई है l खींच तान की खबर आने के बाद विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल के पदाधिकारियो ने ग्राम जनो के साथ बैठक ली जिसमें ग्राम वासियों ने एक सुर मे कह दिया की हमारी संस्कृति परंपरा के विरुद्ध किसी भी प्रकार के गतिविधि करने नहीं दिया जायेगा ।

बैठक में विहिप जिला मंत्री अमन शर्मा,नगर अध्यक्ष पवन राजपूत, बजरंगदल जिला सह संयोजक खिरेंद्र दास वैष्णव,जिला सह संयोजक मुन्ना कोरी ,नगर सह मंत्री गौरव ठाकुर व अन्य कार्यकर्ता सहित सेकड़ो की संख्या मे ग्रामवासी उपस्तिथ थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *