Social news

सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रदर्शित प्रदर्शनी का ग्रामीणों ने किया अवलोकन

नारायणपुर, 14 दिसम्बर 2024 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए नारायणपुर के पुराना बस स्टैण्ड में में जनसम्पर्क विभाग द्वारा दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया।

इस छायाचित्र प्रदर्शनी का आमजनों ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं और कार्यक्रमों की तस्वीरें और जानकारी प्रदर्शित की गई। इसमें प्रमुख योजनाओं में पीएम जनमन के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के हितग्राहियों को दी जाने वाली सेवाएं, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, महिला सशक्तिकरण, कृषक उन्नति योजना के तहत् किसानों के आत्मविश्वास में वृद्धि और ग्रामीण विकास और आधारभूत संरचनाओं से जुड़ी परियोजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया।

प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों ने सरकार के प्रयासों की सराहना की। यह प्रदर्शनी उन्हें सरकार की योजनाओं और उनके लाभों को बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *