पुलिस अधीक्षक, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिंसन गुरिया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना छोटेडोंगर क्षेत्रान्तर्गत मढ़ोनार रोड में गौरदण्ड चौक के पास माआवेादियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से आई.ई.डी. लगाये जाने की सूचना ग्रामीणों ने थाना छोटेडोंगर में दिया।
सूचना तस्दीक हेतु थाना छोटेडोंगर से जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी 29वीं वाहिनी एवं बी.डी.एस. की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई थी। दौरान सर्चिंग के महुआ पेड़ के नीचे लाल-काला रंग का बिजली वायर एवं लकड़ी का बना चिमटी दिखा जिसके नीचे मिट्टी और पत्थर में दबा कुकर आई.ई.डी. बरामद हुआ जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से बीडीएस टीम द्वारा प्रेसर कूकर आई.ई.डी. का नष्टीकरण का कार्यवाही किया गया।
उक्त आई.ई.डी. नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था। उक्त आई.ई.डी. कुकर बम का अनुमानित वजन लगभग 05 किग्रा था। ग्रामीणों की सजकता और सतर्कता से उक्त नष्टीकरण की कार्यवाही जिला पुलिस बल, आईटीबीपी 29वीं वाहिनी एवं बीडीएस द्वार किया जा सका है।