नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत ग्राम मोहंदी बना राज्य का पहला नगद भुगतान करने वाला गांव
नारायणपुर, 27 मई 2025 मनरेगा अभिसरण योजना से स्वीकृत खेल मैदान निर्माण कार्य में कार्य किए हुए 13 श्रमिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार सोप के प्रावधानों का पालन करते हुए एक सप्ताह का 18 हजार 954 रूपये का नगद भुगतान किया गया, जो कि नियद नेल्लानार योजनांतर्गत नगद भुगतान करने वाला ग्राम पंचायत कुंदला के आश्रित ग्राम मोहंदी राज्य का नगद भुगतान करने वाला पहला गांव बना। इस भुगतान प्रक्रिया में सरपंच, पंच, समाज प्रमुख, शिक्षक, श्रमिक, रोजगार सहायक, सचिव, तकनीकी सहायक, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी, एपीओ मनरेगा भी उपस्थित थे। नगद भुगतान प्राप्त कर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।
ग्राम पंचायत में आज ही बैठक का आयोजन कर बाकी पारा मोहल्ला में नए कार्य शुरू करने की सहमति ग्रामीणों के बीच बनी। तालाब निर्माण, डबरी निर्माण और भूमि सुधार के नए कार्य शुरू करने की सहमति बनी और नगद भुगतान होने से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।