न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 10 जनवरी 2024 – जिला नारायणपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ 16 दिसम्बर 2023 को विकासखण्ड नारायणपुर के ग्राम पंचायत बेनूर से हुई, तब से लेकर आज तक 67 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चूका है। इस यात्रा के लिए जिले में कुल 03 वैन चल रहे है। इन यात्रा में अभी तक जिले के कुल 33323 व्यक्ति सम्मिलित हुए है, जिसमें 17384 महिलाओ की भागीदारी रही है।
इस यात्रा में अभी तक 264 लोगो का सुरक्षा बीमा एवं 172 लोगो का जीवन ज्योति बीमा किया गया है। इस यात्रा से लोगो को अपने ग्राम पंचायत में ही स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सुविधा मिल रही है। अभी तक इस यात्रा के दौरान 22087 लोगो का सामान्य स्वास्थ्य जाँच 14307 लोगों का टीबी एवं 15292 लोगो का सिकल सेल जॉच किया गया है। इस यात्रा में अभी तक 449 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित किया गया है।
यात्रा में लोगो को जैविक खेती के महत्व को बताया जा रहा है ग्राम में महिलाए धरती कहे पुकार के नाटक के माध्यम से लोगो को जैविक खेती के के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अभी तक 752 व्यक्ति शासकीय योजनाओं के लाभ से उनके जीवन में होने वाले सकारात्मक परिर्वतन के बारे में अपने अनुभव लोगो को बताये है। खेल के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए इस यात्रा के दौरान 495 खिलाडियों को मेरा भारत वॉलनटियर बनाया गया है। कृषि में मशीनरी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 01 ग्राम पंचायतों में ड्रोन का पदर्शन किया गया है।
इस कार्यक्रम में 372 वीआईपी उपस्थित हो चुके है, जिसमें मुख्य रूप से माननीय मंत्री छ०ग० शासन एवं विधायक नारायणपुर श्री केदार कश्यप, जिले के माननीय अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती श्यामबती रजनू नेताम जी, माननीय जिला पंचायत सदस्यगण श्री प्रताप मण्डावी जी, श्रीमती मंगली कावडे जी, श्रीमती रानो पोटाई जी एवं जिले के अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण, सदस्यगण समय समय पर उपस्थित होकर कार्यकम को गौरान्वित किए है। इस प्रकार दिनांक 09-01-2024 तक के निर्धारित कार्यक्रम में विकसित संकल्प यात्रा इस जिले में अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रहा।