विहंगम योग संत समाज स्वर्वेद कथाअमृत के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज के पावन सानिध्य मे कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
आगामी 17-18 दिसंबर वाराणसी मे शताब्दी सभारंभ महोत्सव मे 25,000 यज्ञ कुंड का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
संत प्रवर द्वारा जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक संकल्प यात्रा का आगमन आज छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा जिले के गीदम नगर एजुकेशन हब, आडिटोरियम, जावंगा मे हुआ।
संत जी की दिव्य वाणी एवं अमृत स्वर्वेद कथा श्रवण करने के लिए हजारों हजार की संख्या में अनुयायी गण उपस्थित हुए।
दंतेवाड़ा एवं बीजापुर जिले से आये समस्त गुरु भाई बहनो ने दर्शन कर बढ़ चढ़ सत्संग एवं अमृत कथा का लाभ लिया।
कार्यक्रम मे विशेष अतिथि दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती कर्मा जी, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा जी, मुख्य अतिथि जावंगा सरपंच श्री बोमड़ा राम जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी जी, सुश्री श्यामा उसेंडी जी ,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साक्षी रविश सुराना जी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनकू राम कड़ती जी, जवाहर सुराना जी, उपाध्यक्ष बस्तरिया समाज श्री सूरजभान जी, रजत दहिया जी, परम आदरणीय बब्बन सिंह जी, सतेंद्र स्वर्वेदी जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष कुटेश्वर चापड़ी जी, प्रांतीय अन्न मंत्री महेश चापड़ी जी, मिडिया प्रभारी उमेश पांडे जी, बस्तर संयोजक वीरेंद्र निषाद जी, समन्वयक हरेश साहू जी, प्रशांत यदु जी, ओंकार कौशिक जी का विशेष योगदान रहा।
दंतेवाड़ा से जिला संयोजक श्री लल्लू प्रसाद गुप्ताजी, सह संयोजक मनी राम मुरामी जी, सुकमन नाग, भगीरथ मौर्य, पदम, रघुनाथ कश्यप, सुकमन कडताम, छबिलाल, रुपसिंग लेकामी, पोदिया राम, दिलीप कश्यप,पप्पू, लछिंदर, जोगेंद्र नाग, अलोक ठाकुर, अनिल गुप्ता, शंकर कड़ती, राम चंद्र, सुरेश ठाकुर, सुखराम, , मातृ शक्ति शांति नाग, गीता मौर्य, दंतेश्वरी नाग, उपदेष्टा श्रीमती सुशीला गुप्ता, लक्ष्मी कश्यप, मुडे तामो, बसंती लेकामी, निर्मला ठाकुर, कमल वती, जनक यादवबीजापुर से जिला संयोजक श्री लच्छू राम लेकाम जी, श्री पोरिया राम कोरसा , रामदेव विश्वकर्मा, अशोक प्ररता गिरी, मनाया कुंजाम, चंद्रशेखर पटेल , विनोद पोडियामी , माडोराम कुडियम, वामन मंडावी, मोहन कुडियम, मंगलू राम कुर्सम उपदेष्टा बीजापुर एवं समस्त प्रांतीय एवं संभागीय एवं दंतेवाड़ा, बीजापुर जिले के सभी पदाधिकारी गण की उपस्थिति रही।
बचेली नगर से आये भजन सम्राट तारा चंद साहू जी एवं तबला वादक पांडे जी के भजनो मे सभी श्रद्धालु गण साहब के भजन “चदरिया झीनी रे झीनी” क़ो सुनकर मंत्र मुग्ध हुये।
स्वर्वेद अमृत कथा के मंडली के सभी गुरु भाईयों का विशेष योगदान रहा।