Social news

श्रावण मास में बस्तर जिलेभर में कावड़ यात्राओं हेतु प्रशासन को विहिप बजरंगदल ने दिया ज्ञापन कावड़ यात्रा मार्ग में माँस मदिरा दुकान हो बंद

श्रावण मास में बस्तर जिलेभर में कावड़ यात्राओं हेतु प्रशासन को विहिप बजरंगदल ने दिया ज्ञापन 

कावड़ यात्रा मार्ग में माँस मदिरा दुकान हो बंद

जगदलपुर: श्रावण मास के शुभारंभ के साथ ही बस्तर जिले में धार्मिक आस्था से परिपूर्ण कावड़ यात्राओं की श्रृंखला प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा जिले के समस्त विकासखंडों में प्रत्येक सोमवार को कावड़ यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।

इन धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु आज प्रतिनिधिमंडल ने बस्तर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रशासन से निम्न बिंदुओं पर सहयोग की मांग की गई जिसमें यात्रा मार्गों पर समुचित यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएl आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस एवं प्राथमिक चिकित्सा दल तैनात किए जाएं। श्रद्धालुओं की भावना का सम्मान करते हुए यात्रा मार्गों पर स्थित मांस-मदिरा की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद रखा जाए।

कावड़ यात्रा कार्यक्रम प्रथम सोमवार जगदलपुर से प्राचीन देवड़ा शिव मंदिर, द्वितीय सोमवार जगदलपुर से रामपाल शिव मंदिर (रामायणकालीन), तृतीय सोमवार डिमरापाल से छिंदगांव प्राचीन शिव मंदिर,चतुर्थ सोमवार काकड़ी घाट से बस्तर प्राचीन शिव मंदिर में समापन होगी l

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत प्रचार प्रसार सदस्य रोहन कुमार, जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता,जिला सत्संग प्रमुख सोम ठाकुर,नगरनार प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, जिला गौ संवर्धन प्रमुख विष्णु ठाकुर,जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी,जिला अखाड़ा प्रमुख विक्रांत नाग,नगर मंत्री विक्रम ठाकुर,नगर संयोजक भवानी चौहान, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख योगेश रेली, शत्रुघ्न कश्यप, अभिषेक साहू, तमिश नायडू, मनीष भाटी, कृष बाजपाई सहित अनेक बजरंगदल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *