Social news

राज्य सरकार के एक वर्ष पूण होने पर स्वास्थ्य शिक्षा एवं औद्योगिक और महाविद्यालय में किया गया विभिन्न गतिविधियां

राज्य सरकार के एक वर्ष पूण होने पर स्वास्थ्य शिक्षा एवं औद्योगिक और महाविद्यालय में किया गया विभिन्न गतिविधियां

नारायणपुर, 24 दिसम्बर 2024  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में सिकल सेल एनीमिया की पहचान हेतु 48 हजार 776 व्यक्तियों का सक्रिनिंग किया गया, जिसमें 558 वाहक एवं 48 मरीज मिले हैं। एनिमिया मुक्त नारायणपुर अभियान में 15 वर्ष से 49 वर्ष तक के 30 हजार 575 बच्चों एवं महिलाओं का जाँच पूरी हुई है, जहां 179 गंभीर एनीमिक पाए गए, जिनका इलाज किया गया। उच्च रक्तचाप के 44 हजार 191 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया, जिसमें से 1825 पॉजीटिव पाये गये है, जिनका उपचार किया जा रहा है।

मधुमेह क 44 हजार 55 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया, जिसमें से 1146 पॉजीटिव पाये गये है, जिनका उपचार किया जा रहा है। जिले में 104 प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। कुल 2 हजार 499 गर्भवती महिलाएं प्रथम तिमाही में पंजीकृत हुई हैं जो 94 प्रतिशत की उपलब्धि है।

आयुष्मान भारत योजना में 82.80 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया हैं, जिसमें से एपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 50 हजार एवं बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 05 लाख का मुफ्त इलाज दिया जाता है। इसके साथ ही वर्तमान में 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का वयोवृद्ध वंदन कार्ड बनाया जा रहा है, जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को अतिरिक्त 05 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है।

एम्बुलैस सुविधा जिले में 102 की 05 वाहन और 108 की 09 वाहन संचालित है। इसके अलावा पूरे जिले में 13 वाहन हैं। साथ ही साथ एंबुलेस सुविधाओं को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विशेष केन्द्रीय सहायता मद के द्वारा एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बूलेंस 01 वाहन प्रदाय किया गया है, जिसे क्रय करने हेतु निविदा प्रक्रियाधीन है, जिसका जनवरी 2025 से शुभारंभ किया जावेगा। जिले में 16 हाट-बाजार संचालित है, जिसमें कुल 43 हजार 33 का ईलाज कर औषधि प्रदान किया गया है और 06 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जिसका भी पूर्ण उपचार किया गया है। जिले में 06 एन.आर.सी. संचालित है, जिसमें 683 कुपोषित बच्चों का ईलाज कर सुपोषित किया गया है।


शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित संस्थाओं में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलो मे विभिन्न गतिविधियां कराया जा रहा है। जिले के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में क्वीज, पेंटिंग, पोस्टर प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, पोस्टकार्ड लेखन, मेंहदी प्रतियोगिता (बालिका वर्ग), रंगोली प्रति (बालिका वर्ग) कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा जनसामान्य को सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।


औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएवं लाईवलीहुड कॉलेज में भी सुशासन पर वाद-विवाद, संगोष्ठी कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें इस संस्था के प्रशिक्षणार्थी गण सुशासन पर आयोजित वाद-विवाद एवं संगोष्ठी में प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए।
महाविद्यालय में सरकार गठन की 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सरकार की जनहितकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए महाविद्यालय में विभित्र गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम संस्था प्रमुख डॉ. एस. आर. कुंजाम सर जी के द्वारा छत्तीसगड़ी महतारी एवं सरस्वती माता के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर किया गया। अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा खड़े होकर राजकीय गीतका गायन किया गया। डॉ विजय लाल तिवारी ने बताया कियह वर्ष प्रदेश में बदलाव, विकास, और जनकल्याण की दिशा में तेजी से कार्यान्वयन का प्रतीक रहा है। सरकार ने अपने पहले वर्ष में सुशासन, पारदर्शिता, और विकास के प्रति अपनी प्रतिवद्धता को निभाया है। बी संतोष कुमार राव के द्वारा सरकार की अच्छी योजनाओं से सभी को अवगत कराया गया एवं सरकार की उपलब्धियां की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सभी छात्र छात्राओं एवं समस्त स्टाफ द्वारा शपथ लिया गया कि सभी अपनी जिम्मेदारिलों का निर्वाहन करेंगे और सरकार के सभी योजनाओं का लाभ सभी जनमानुष तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। अंत में बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई। कार्यक्रम में समस्त अधिकारी कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *