रायपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, योजना अंतर्गत रायपुर जिला में रिक्त व्याख्याता / प्रधान पाठक / शिक्षक / सहा. शिक्षक एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ के संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसम्बर 2022 तक ऑफलाइन (स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक/ कुरियर) आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा । इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए। नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई हैं।
पदों की जानकारी –
व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक
प्रधान पाठक (माध्यमिक शाला )
सहायक ग्रेड-03
भृत्य
चौकीदार
पदों की संख्या – 40 पद
नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई हैं।
शैक्षणिक योग्यता –
व्याख्याता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि अंग्रेजी माध्यम से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में तथा बी.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य
शिक्षक – 1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित विषय में स्नातक उपाधि एवं द्विवर्षीय डी. एड./डी. एलएड अनिवार्य ।
2. संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से अर्हताधारी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। हिन्दी माध्यम पद हेतु अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य नहीं है।
3. NCTE के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण को प्रथम वरियता दिया जावेगा। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी नहीं मिलने पर TET शिथिलीकरण करते हुए मान्यता प्राप्त बोर्ड में प्राप्तांक अंकों एवं डीएड/डी.एल.एड/बीएड समतुल्य के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जावेगा।
सहायक शिक्षक – 1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं उत्तीर्ण एवं द्विवर्षीय डी.एड./डीएलएड अनिवार्य ।
2. संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से अर्हताधारी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
3. अनु. जन जाति के पदों की पूर्ति नहीं होने पर हाई एवं हायर सेके. के प्राथमिकता के आधार पर माध्यम का शिथिलिकरण किया जावेगा।