न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,11 सिंतबर 2023/ शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज कुमार केवट को छात्रों की समस्या के बारे में सूचना मिलते ही पंकज कुमार केवट शासकीय काकतीय स्नातकोर महाविद्यालय धरमपुरा पहुंचे।
पंकज कुमार केवट ने छात्रों से बात कर होने वाले समस्याओं की जानकारी ली जिसमें छात्रों ने बताया की बायोटेक में टीचर नही है जिसकी वजह से हम अच्छे से पढ़ नही कर पा रहे हैं, बायोटेक में टीचर उपलब्ध करा दें ताकि हम हमारी पढ़ाई अच्छे से हो सके।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज कुमार केवट ने छात्रों को आश्वासन देते हुए छात्रों के साथ महाविद्यालय प्राचार्य रेणुका मेश्राम से मुलाकात किया और छात्रों की समस्या को अवगत कराया।
महाविद्यालय प्राचार्य ने जल्द से जल्द बायोटेक में टीचर उपलब्ध कराने की आश्वासन दिया।