रायपुर/गौरेला- अल्पप्रवास पर गौरेला पहंचे केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, कही न कही राजनैतिक प्रतिद्वंदता है, जिसका नतीजा है कि आज समन्वय बैठाने के लिए डिप्टी सीएम बनाया गया है.
केंद्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते ने कहा, टीएस बाबा छतीसगढ़ के बड़े और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. राजनैतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ये परिवर्तन किया गया. कांग्रेस अलग-अलग गुटों की पार्टी है. इनका ये विवाद पुराना रहा है, जिसकी वजह से टीएस बाबा पहले भी अपना एक विभाग छोड़ चुके हैं.
टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने भी ट्वीट कर कहा है कि डूबने लगी कश्ती तो कप्तान ने कुछ यूं किया. सौंप दी है पतवार आधी दूसरे के हाथ में. बाकी 4 महीने के लिए महाराज जी को बधाई.