केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने बस्तर पण्डुम में विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
50 हज़ार राशि के साथ प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न मिले
नारायणपुर, 05 अप्रैल 2025 बस्तर पंडूम के दौरान जनजाति संस्कृति के वेशभूषा, खान पान, गीत संगीत, नाट्य , नृत्य, शिल्प कला जैसे हुई प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विजेता प्रतिभागियों को पचास हज़ार रुपए की राशि का चेक, प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया । नारायणपुर जिले से जनजाति गीत में हेमलता करंगा एवं साथी प्रथम स्थान, जनजाति नाट्य कौशल कोर्राम एवं साथी प्रथम स्थान, जनजातीय शिल्प एवं चित्रकला प्रदर्शन बलदेव मंडावी एवं साथी प्रथम स्थान पर रहा।
जनजातीय वेशभूषा एवं आभूषण के प्रदर्शन में दिनेश सलाम एवं साथी द्वितीय स्थान ,जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन के प्रदर्शन में मनीषा मानिकपुरी एवं साथी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिले के सभी विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो और आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है