कलेक्टर की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक संपन्न
नारायणपुर, 06 मई 2025 जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत् जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने बैठक में एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयीन शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना, उर्दू शिक्षण के लिए अधिक संसाधन, मदरसा शिक्षा आधुनिकीकरण, मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान के माध्यम से शैक्षणिक अधोसंरचना को उन्नत करना, अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, गरीबों के लिए स्वरोजगार एवं मजदूरी रोजगार योजना, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल का उन्नयन, आर्थिक क्रियाकलापों के लिए अभिवृध्दित ऋण सहायता, राज्य एवं केन्द्रीय सेवाओं में भर्ती, ग्रामीण आवास योजना में उचित हिस्सेदारी, अल्पसंख्यक समुदायों वाली मलिन (गंदी) बस्तियों की स्थिति सुधार, साम्प्रदायिक घटनाओं की रोकथाम व नियंत्रण, साम्प्रदायिकै अपराधों के लिए अभियोजन, साम्प्रदायिक दंगों के पीड़ितों को पुर्नवास के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।