प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत जिले के पहुंचविहीन क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार कस्तूरमेटा में लगाई गई शिविर
नारायणपुर, 28 अगस्त 2024 // प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत जिले के ओरछा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कस्तूरमेटा के साप्ताहिक बाजार में शिविर लगाकर राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का जानकारी ग्राम वासियों को दी गई। शिविर में पहुंचकर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनके समस्याओं को निराकरण करने के लिए स्थानीय बोली गोंडी में लोगों से चर्चा कर उनके समस्याओं को जाना।
शिविर में आधार कार्ड बनाने स्टॉल में पहुंचकर कस्तूरमेटा के पड़ोसी गांव से पहुंचे हुए हितग्राहियों से बातचीत कर उनके समस्याओं को निराकरण करने का भरोसा दिलाया। आदिवासी विकास विभाग द्वारा लगाए गए बाजार में स्लॉट में पहुंचे लोगों से उनके समस्याओं को जानकर निराकरण करने के लिए लोगों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि राशन कार्ड बनाना हो आधार कार्ड बनाना हो या प्रधानमंत्री सम्मान निधि से लाभ प्राप्त करना हो या गांव के विकास के लिए सड़क, स्कूल, पुल, पुलिया निर्माण की बात करते हुए लोगों से विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने बाजार स्थल पर लोगों से भेंट मुलाकात के पश्चात अबूझमाड़िया सियाराम के घर पहुंच कर उनके हाल-चाल पूछा और उनके घर से लगे जमीन में उद्यानिकी विभाग के माध्यम से फल फूल एवं साग सब्जी लगाने के लिए आश्वासन दिया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेवे ने सियाराम को इलाज करने के लिए चिकित्सा सुविधा अपने खर्च पर उपलब्ध कराने की बात कही। शिविर में सहायक संचालक देवाशीष कुर्रे, मंडल संयोजक ओरछा अजय तिवारी, मंडल संयोजक नारायणपुर वासुदेव भारद्वाज सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।