प्रधामंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत करवाया गया गृह प्रवेश
नारायणपुर, 13 मई 2025 प्रधामंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विकासखंड ओरछा में जन जातीय महाअभियान (जन मन) योजना के पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश करवाया गया उक्त आयोजन मुरनार ग्राम पंचायत पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति नेताम , सरपंच श्री मति रजनी नेताम, विकासखंड समन्वयक श्रीमती नीलिमा राणेंद्र, तकनीकी सहायक श्री विवेक कश्यप, सचिव मंगनी ध्रुव ,आवास मित्र सुश्री रीता नूरेटी की उपस्थिति में करवाया गया हितग्राही पूर्व में कच्चा आवास में निवासरत थे जिसमें बरसात में पानी टपकना, हवा तूफान में छत उड़ जाना अनेक प्रकार की कठिनाईया होती थी वर्तमान में पक्का आवास बनाने से हितग्राही खुश है ।
हितग्राहियों ने माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।