उर्जा एवं जल संरक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
नारायणपुर, 12 मार्च 2025 नारायणपुर कृषि विज्ञान केंद्र एवं क्रेडा के संयुक्त तत्वाधान में उर्जा एवं जल संरक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र केरलापाल में हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष श्री प्रताप मंडावी, श्रीमती पिंकी उसेंडी अध्यक्ष जनपद पंचायत, श्री चैतराम कुमेटी उपाध्यक्ष, श्रीमती हिना नाग जिला पंचायत सदस्य, श्री राकेश कावडे जनपद सदस्य, स्वामी अनुभवानंद महाराज, रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर, डॉ रत्ना नशीने अधिष्ठाता लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान संस्थान नारायणपुर, श्रीमती गमिता कुमेटी, सरपंच ग्राम पंचायत बिंजली, उपस्थति थे।
केंद्र के प्रमुख डॉ दिब्येंदू दास ने कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, श्री विजय ध्रुव, सहायक अभियन्ता क्रेडा विभाग नारायणपुर, द्वारा आज के कार्यक्रम के उदेश्य तथा क्रेडा विभाग के योजनाओ की जानकारी दी गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थति सभी विभाग के अधिकारियो को शासन की योजनाओ का लाभ प्रत्येक किसानो तक पहुचाने के लिए निर्देशित किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा किसानो को नवीन कृषि पद्धति अपनाने की अपील की। ग्राम करलखा के एकत्रित कृषि प्रणाली अपनाकर अवार्डी किसान श्री सुरेन्द्र नाग ने अपना अनुभव किसानो के बिच साझा किया। श्रीमती कनकलता प्रधान, डूमरतराई, श्री तिलक देवांगन, देवगांव, एंव श्री पवन सेठीया कनेरा को बेस्ट फार्मर अवार्ड से उनके उत्क्रिष्ट कार्यो के लिए नवाजा गया।
कार्यक्रम के अंत में श्री मनीष कुमार वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया, इस कार्यक्रम में श्री लोकनाथ भोयर उप संचालक कृषि विभाग नारायणपुर, श्रीमती पुष्पा विनोदिया सहायक संचालक मछली पालन विभाग, श्री देहारी उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी साथ ही जिले के विभिन्न गाँवों के किसान भारी मात्रा में उपस्थित थे।