Sports

10वी राज्यस्तरीय खो खो चैंपियनशिप में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर के अंडर 17 बालक बने चैम्पियन

10वी राज्यस्तरीय खो खो चैंपियनशिप में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर के अंडर 17 बालक बने चैम्पियन

छत्तीसगढ़ एम्योचर खो खो संघ द्वारा आयोजित 5 नवम्बर से 7 नवम्बर 2024 तक 10वी राज्यस्तरीय खो खो चैंपियनशिप में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर के अंडर 17 बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया और जिसमें बालक टीम कांकेर को हराकर बने चैम्पियन । बालक वर्ग में चैंपियन टीम को 11 हजार रुपए के साथ गोल्ड मेडल और ट्रॉफी प्रदान किया गया। फाइनल मैच में प्रथम पाली में आर के एम नारायणपुर 7 प्वाइंट और कांकेर 9 प्वाइंट और द्वितीय पाली में आरकेएम नारायणपुर 12 प्वाइंट और कांकेर 7 प्वाइंट के साथ 19 – 16 से जीत हासिल कर छत्तीसगढ़ चैंपियन बना।


रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के बालिकाओं ने बिलासपुर को 13-6 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पांच हजार रुपए के साथ ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी प्रदान किया गया।
रामकृष्ण मिशन के चि अरविन्द को आल राउंडर प्लेयर का पुरस्कार दिया गया और कु उर्मिला को बेस्ट डिफेंडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


आपको बता दें रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर के बालक वर्ग ने पहले नॉक आउट में सारंगढ़ को 30-1 से हराया उसके बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में राजनांदगांव को 15-2 से और क्वार्टर फाइनल में फिर से राजनांदगांव को 9-5 से हराकर सेमीफाइनल पहुंचे और सेमीफाइनल में बिलासपुर को 12-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फिर खिताबी मुकाबले में कांकेर को 19-16 से हराकर खिताब अपने नाम किया।


रामकृष्ण मिशन के सचिव महाराज ने सभी खिलाड़ियों को एवं कोच को बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य महाराज ने भी बधाई और शुभकामनाएं दिया। बालक टीम के कोच सोनकु वड्डे और गुड्डू उसेंडी तथा बालिकाओं के लिए सीता केवट और किरण सिंह थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *