न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर-बिलासपुर सीपत में 18 अगस्त से 23 अगस्त तक चल रही इंटर डिस्ट्रिक्ट U17 फुटबॉल चैंपियनशिप में नारायणपुर डिस्ट्रिक्ट से आर.के.एम. फुटबॉल अकादेमी टीम चैंपियन बना। इस प्रतियोगिता में कुल आठ जिले के टीम भाग लिया है, जिसमें नारायणपुर, कोरिया, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, सूरजपुर और बिलासपुर जिला शामिल है। फाइनल मुकाबले में नारायणपुर ने सूरजपुर को 2-0 से हराकर खिताब जीत लिया।
इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिनका अभी 10 दिन का कैम्प रहेगा और उन्ही में से 22 खिलाड़ियों का चयन कर छत्तीसगढ़ की टीम बनेगी जो ओडिशा में आयोजित डॉ. बी.सी. रॉय ट्रॉफी टूर्नामेंट भाग लेने 2 सितंबर को रवाना होगी।
रामकृष्ण मिशन नारायणपुर टीम से 12 खिलाड़ियों का इसमें चयन हुआ है, सूरजपुर टीम से 8 खिलाड़ियों का, रायपुर और दुर्ग से 3-3 खिलाड़ियों का चयन किया गया तथा बिलासपुर, कोरिया, राजनांदगांव और रायगढ़ जिले से 1-1 खिलाड़ियों का चयन कर 30 खिलाड़ियों का कैम्प 24 अगस्त से शुरू हो रहा है।
डी एफ ए नारायणपुर के अध्यक्ष श्री अशोक उसेण्डी और सचिव श्री अजित मेनन एवं अन्य सदस्यों ने टीम के खिलाड़ियों को और कोच हनुमंत राव को बधाई और शुभकामनाएं दी। आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द ने बच्चों और कोच को बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।