जिला अस्पताल में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पर सी.एच.ओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
नारायणपुर, 25 नवंबर 2024 राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्व. बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल नारायणपुर में 21 और 22 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निमहंस, बेंगलुरु और छत्तीसगढ़ मेंटल हेल्थ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिक स्तर पर मजबूत करना और ग्रामीण क्षेत्रों में मानसिक रोगों की पहचान कर उनके उपचार को सुनिश्चित करना था। सुश्री संपदा हिंचीनामनी (मास्टर ट्रेनर, निमहंस, बेंगलुरु) ने प्रशिक्षण का संचालन किया और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मानसिक समस्याओं जैसे नशा, तनाव, घबराहट, अनिद्रा, मिर्गी और अवसाद की प्राथमिक पहचान करने और रोगियों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने के तरीकों पर जानकारी दी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को मानसिक रोगों की पहचान और उनके प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित करना था, ताकि वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और समुदाय में मरीजों को प्रारंभिक परामर्श और सहायता प्रदान कर सकें। प्रशिक्षकों ने बताया कि किस तरह मानसिक समस्याओं का जल्द निदान और उपचार रोगी के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बना सकता है। इसके साथ ही, भारत सरकार द्वारा संचालित टेलीमन्स हेल्पलाइन नंबर 14416 की जानकारी दी गई, जो 24 घंटे निःशुल्क परामर्श और सहायता प्रदान करता है। प्रशिक्षकों ने बताया कि नशा और तनाव जैसी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को भावनात्मक सहयोग देकर और सही मार्गदर्शन प्रदान कर उनकी स्थिति को सुधारना संभव है। इसके अलावा, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भ्रांतियों को दूर करने और लोगों को समय पर चिकित्सा सेवाओं तक पहुंचाने के लिए विशेष रणनीतियों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. कुंवर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजीव बघेल, जिला प्रशिक्षण समन्वयक श्री प्रवीण प्रताप सिंह, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता श्री छत्रपाल साहू, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट सुश्री मंजू वर्मा और प्रोग्राम एसोसिएट सुश्री सोनल समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]