दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह- मत्स्य पालन प्रशिक्षण सम्पन्न
न्यूज बस्तर की आवाज@ रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर और केंद्रीय मिठाजल जलीय अनुसंधान(सिफा) के संयुक्त तत्वाधान मे दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह- मत्स्य पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन दिनांक – 8 नवम्बर और 9 नवम्बर 2024 को कृषि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र ब्रेहबेड़ा मे किया गया था जिसमें 115 कृषको एवं कृषि महाविद्यालय नारायणपुर के 24 छात्र छत्राओ को को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ पी के साहू निदेशक सिफा आई सी ए आर उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी व्याप्तानंद, सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर ने किया।
विशिष्ट अतिथि डॉ एन के बारीक प्रमुख वैज्ञानिक (सिफ़ा) आई सी ए आर, डॉ के सी दास प्रमुख वैज्ञानिक (सिफ़ा) आई सी ए आर, डॉ पी राउत्रे प्रमुख वैज्ञानिक (सिफ़ा) आई सी ए आर,कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ रत्ना नशिने, सहायक संचालक मत्स्य श्रीमती पुष्पा विनोदिया, स्वामी अनुभवानंद सहायक सचिव रामकृष्ण मिशन अश्रम नारायणपुर, स्वामी कृष्णामृतानन्द प्राचार्य विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर, स्वामी अलिप्तात्मानंद प्रभारी उद्यान एवं गौशाला विभाग, स्वामी विश्वपानंद प्रभारी कृषि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र ब्रेहबेड़ा, अन्य अतिथि एवं प्रगतिशील मत्स्य पालक मौजूद रहे
निदेशक सिफ़ा ने नारायणपुर मे उन्नत कार्प मछली पालन किये जाने पर जोर दिया गया एवं आश्रम द्वारा कृषको के लिए किये जाने वाले कार्यो की सराहना की वही रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव ने समन्वित रूप से मत्स्य पालन कर कृषको को आय मे वृद्धि कर सामर्थवान होने की बात कही साथ ही 100 कृषको को जयंती रोहू का इयरलिंग बीज एवं डिओइल्ड राइस ब्रान प्रदान किया गया।