
ट्रक मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार करने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर – जिले में पिछले ढाई वर्षों से अवैध शराब तस्करी का काम जोरों से चल रहा है। समय-समय पर यह खबर सबके सामने आती रही,लेकिन इस मामले का खुलासा 11 मई को तब हुआ,जब नारायणपुर पुलिस की टीम ने बखरुपारा के बाजार स्थल पर छापेमारी कर प्याज से भरी ट्रक में से 510 पेटी मध्यप्रदेश की अवैध शराब जप्त की। इस दारू तस्करी के अवैध धंधे का सरगना सत्ता पक्ष का एक स्थानीय नेता माना जाता है। सत्ता के संरक्षण में उस नेता के द्वारा वर्ष 2019 से सट्टा और ताश का काम खुलेआम किया जा रहा था, साथ ही शराब के अवैध तस्करी का काम उसने वर्ष 2021 से प्रारंभ किया था। सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने के कारण पुलिस के हाथ बंध जाते हैं, जिसके चलते यह शराब तस्कर बेखौफ होकर कभी प्याज की बोरी तो कभी पत्ता गोभी और कभी आलू का सहारा लेकर बिंदास शराब की तस्करी करते हैं। फिलहाल ट्रक के मालिक करमवीर सिंह उर्फ काकू पिता अमरीक सिंह उम्र 43 वर्ष, निवासी बखरुपारा नारायणपुर और ड्राइवर आकाश चौबे उर्फ गोलू पिता कृष्ण कुमार चौबे उम्र 33 वर्ष निवासी शीतलापारा कांकेर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।आपको बता दें 11 मई को नारायणपुर पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी 21 एच 1131 से 4268 लीटर अवैध शराब जप्त की गई थी।
सरगना कब तक रहेगा फरार, क्या होगा गिरफ्तार ?
इस अवैध शराब तस्करी के असली सरगना स्थानीय कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी कब होगी,यह एक बड़ा सवाल है। शहर में 11 मई के बाद से इसी विषय पर जगह-जगह गुफ्तगू होती रहती है, की विधायक और विधायक प्रतिनिधि के काफी करीबी माने जाने वाले बखरुपारा निवासी सट्टाकिंग और शराब माफिया काफी लंबे समय तक फरार रहकर अग्रिम जमानत लेने में कामयाब होगा या चुनाव के करीब आते ही सरकार का दबाव खत्म होते ही स्थानीय पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाएगी।
आरोपी बताया जा रहा है कांग्रेस नेताओं का करीबी


