Crime Latest update Politics

शहीद जवान को नाम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि।

 

न्यूज़ बस्तर की आवाज@जगदलपुर 20 अप्रैल 2024 // छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के जिला बीजापुर के ग्राम उसूर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चुनाव के दौरान ड्यूटी कर रहे सीआरपीएफ 196 बटालियन के जवान देवेन्द्र कुमार (32वर्ष) खुद की UBGL सशस्त्र की सेल अचानक फट जाने से जवान घायल हो गया था, जो कि घायल जवान का प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया इसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डीमरापाल लाया गया, जहां इलाज के दौरान सीआरपीएफ के जवान देवेन्द्र कुमार शहीद हो गाया।

शहीद जवान को आज शनिवार सुबह जगदलपुर के नए बस स्टैंड स्थित CRPF 80 बटालियन के उच्च अधिकारीयों एवं बस्तर आईजी, बस्तर एसपी सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव एवं अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की शाहिद जवान को गॉड आफ ऑनर भी दिया गया, इसके बाद शहीद जवान को ससम्मान उसके ग्रह ग्राम जगदलपुर के धोबी गुड़ा भेजा गया। जैसे ही शहीद जवान का पथिक शरीर ग्रह ग्राम पहुंचा तो पूरा गांव रो पड़ा और सारा गांव में मातम छा गया।

बकावंड से संवाददाता मितेश बिसाई की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *