शाला प्रवोत्सव

महिला आईटीआई में मनाया गया जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम

महिला आईटीआई में मनाया गया जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम

नारायणपुर, 14 नवंबर 2024// जनजातीय गौरव स्मृति अंतर्गत शासकीय आईटीआई नारायणपुर में कार्यशाला का आयोजन 13 नवम्बर दिन बुधवार को में किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन और सरस्वती गीत के साथ हुआ। जनजातीय गौरव संस्कृति कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य विजय कुमार कुर्रे द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उददेश्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता मंगऊ राम कावड़े, विशिष्ट अतिथि पुर्व सरपंच गरांजी गोपाल दुग्गा, सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार पढ्दा एवं मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता बलिराम नेताम द्वारा जनजातीय समाज की ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान पर उदबोधन व्यक्त किया गया। समाज द्वारा जल, जंगल एवं जमीन के संरक्षण हेतु किए गए संघर्ष को समरण किया गया। कार्यक्रम में सहसंयोजक नीलुराम पोयाम द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम आर.आर.आर. फिल्म चलचित्र एवं नायको की प्रेरणादायी क्लिपिंग दिखाया गया। ऐसे ही प्रेरणादायी जनजातीय नायको की पोस्टर प्रर्दशनी एवं रंगोली से प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में आई टी आई के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लोकनृत्य, गोण्डी, हल्दी नृत्य एवं बारहमासी नृत्य की महमोहक प्रस्तुति दिया गया और हल्बी गीत गायन किया गया।


जनजातीय कार्यक्रम के पिछले चित्रकला, भाषण, क्विज प्रतियोगिता के आयोजनों पर प्रशस्ति प्रदान किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आईटीआई के सभी स्टाफ का अच्छा सहयोग रहा। संयोजक श्री अजय कुमार देवांगन एवं अन्य प्रशिक्षणाधिकारीयों द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अंतिम उद्धबोधन में समिति के उपाध्यक्ष एवं आईटीआई के प्राचार्य भार्गव सिंह ठाकुर द्वारा आगे के जनजातीय कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *