Latest update

आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज ने मनाई रानी दुर्गावती की बलिदान दिवश

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर/ दिनाँक 25/06/2023 को श्रीमती पुष्पा ध्रुव के निवास स्थान पर आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज की मासिक बैठक रखी गयी थी एवं रानी दुर्गावती का 459 वाॅ बलिदान दिवस मनाया गया । और आदिवासी ध्रुव गोड़ं समाज की संभागीय बैठक जिला मुख्यालय जगदलपुर मे कराने पर चर्चा किया गया।साथ ही आरक्षण ,एवम संवैधानिक अधिकारो के संबंध मे समाज को जागृत किया गया ।


इस कार्यक्रम में मौजूद रहे श्री एस एस चंद्रवंशी, अशोक मंडावी ,करन सिंह ध्रुव, राधेश्याम ध्रुव, लिलेश्वर ध्रुव, हेमंत ध्रुव, चैतराम ध्रुव ,भगतराम ध्रुव, संजू ध्रुव, मोहित ध्रुव, अखिलेश ध्रुव , श्रीमती दया ध्रुव, गौरी ध्रुव,पुष्पा उईके, चंद्ररेखा ध्रुव , राजेश्वरी ध्रुव , भारती ठाकुर , राधा ध्रुव, उषा रानी ध्रुव, सविता ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ध्रुव समाज के सदस्य गण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *