Politics

निक्को जायसवाल माइंस कंपनी एवं गौरी ट्रेडर्स के मनमानी के विरूद्ध जिला मालवाहक परिवहन संघ का जारी है अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल,जिले के सभी ट्रको के पहिये थमे

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर/ जिला मुख्यालय में परिवहन संघ के बंद को मिला व्यापारियों का अभूतपूर्व समर्थन, नगर की सारी दुकानें पूरी तरह बंद है। बता दें कि नारायणपुर परिवहन संघ अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है। परिवहन संघ द्वारा बीते चार दिनों से आमदई खदान छोटेडोंगर से लोह अयस्क का परिवहन कार्य पूरी तरह ढप हैं। परिवहन संघ लगातार अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराता आ रहा है। यह कि परिवहन संघ जिला नारायणपुर का एक मात्र परिवहन संघ है जिसमे नारायणपुर मे जिले के अर्न्तगत आने वाले माईस से परिवहन का कार्य किया जाता है।

1.यह कि परिवहन संघ जिला नारायणपुर मे वर्तमान मे लगभग 200 वाहन परिवहन का कार्य सुचारू रूप कर रही है निको मांईस एवं गौरी ट्रेड्रर्स एवं परिवहन संघ जिला नारायणपुर के दिनांक – 08/02/2021 को हुये औपचारिक बैठक में वाहन का किराया प्रति वर्ष 10 प्रतिशत कि वृद्धि करने एवं उस सबंध मे अनुबंध पत्र निष्पादन कि बात उक्त बैठक मे सर्व सम्मती से निर्णय लिया गया था परन्तु आज दिनांक 08/05/2023 तक वाहन के किराये में किसी भी प्रकार कि वृद्धि नही कि गई है और ना ही किसी भी प्रकार का अनुबंध पत्र परिवहन संघ नारायणपुर से साथ निष्पादित किया गया है ।

यह कि वर्तमान में जिला नारायणपुर मे लगभग 07 पेट्रोल पंच संचालित है परन्तु निको जायसवाल मांईस एवं गौरी ट्रेड्रर्स द्वारा परिवहन संघ जिला नारायणपुर के वाहनो मे डीजल रायपुर स्थित पेट्रोल पंप से प्रदाय किया जाता है वो भी नारायणपुर के पेट्रोल दर से चुकी लगभग अधिकांश वाहन नारायणपुर से है एवं विपरित परिस्थिीतियों मे भी परिवहन संघ जिला नारायणपुर परिवहन का कार्य निरंतर सुचारू रूप से प्रारंभ रहा है अतः परिवहन संघ कि मांग है कि नारायणपुर जिले मे स्थित पेट्रोल पंप से ही परिवहन संघ जिला नारायणपुर के वाहनो को डिजल प्रदाय किया जावे ताकि नारायणपुर स्थित पेट्रोल पंपो का अर्थिक रूप से विकास हो सके एवं रोजगारो के साधनो को बढ़ावा मिले ।

मालक परिवहन संघ द्वारा किया गया नगर बंद का आह्वान
मालक परिवहन संघ द्वारा किया गया नगर बंद का आह्वान

यह कि निको जायसवाल मांईस एवं गौरी ट्रेड्रर्स से परिवहन संघ जिला – नारायणपुर में हुई औपचारिक बैठक के दौरान इन बातो कि पुष्टि निको माईंस एवं गौरी ट्रेड्रर्स द्वारा कि गई थी कि वाहन के परिचालन मे परिवहन एवं माल के लोडिंग मे सर्वप्रथम जिले के वाहनो को प्राथमिकता दि जावेगी उसके उपरान्त ही बाहरी वाहनो को माल लोंडिंग का कार्य किया जावेगा परन्तु कार्य के सुचारू रूप से प्रारंभ होते ही परिवहन संघ जिला – नारायणपुर से हुई बातो दरकिनार करते हुये स्थानीय वाहनो को प्राथमिकता न देते हुये बाहरी वाहनो को प्राथमिकता दिया जा रहा है ।उक्त मांगे शामिल है। इन मांगो पर जब तक कोई ठोस नतीजा नही निकलता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा

व्यापारियों एवं राजनीतिक दलों द्वारा किया गया व्यापक समर्थन
व्यापारियों एवं राजनीतिक दलों द्वारा किया गया व्यापक समर्थन

मालक परिवहन संघ के अध्यक्ष रतन दुबे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि संघ को पिछले दो वर्षों से निको जायसवाल कंपनी और गौरी ट्रेडर्स के द्वारा छला जा रहा है, लेकिन इस बार संघ मजबूती के साथ अपनी मांगों के लिए लड़ता रहेगा। इस अनिश्चितकालीन धरना में मुख्य रूप से मो. शाहरुख पोटियावाला,राजेश दीवान,पिंटू गुप्ता,नरेंद्र जैन,कुशल जैन,राजेंद्र प्रजापति, प्रफुल्ल जैन,रमेश जैन, मुकेश जैन,मुकेश देवांगन, प्रमोद जैन,नितिन जैन,विनायक देवांगन,विपुल सरकार,मनीष राठौर,मनतोष साहू,अमितेश जायसवाल,सतीश पुनेठा,नित्यानंद जायसवाल, सुदेश शर्मा,राहुल पटेल,विक्की कुमेटी,कौशिक बावली, पुष्पेंद्र शर्मा,अरविंद वैष्णव सहित संघ के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *