Education Social news

शिक्षकों के लिए खुशखबरी: युक्तियुक्तकरण के बाद हेडमास्टर और शिक्षकों का काउंसलिंग के जरिए होगा ट्रांसफर – Transfer through counselling

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए युक्तियुक्तकरण (एक स्कूल से दूसरे स्कूल स्थानांतरण) का फैसला लिया है. जिन स्कूलों में कम बच्चे हैं. ऐसे स्कूलों को बंद करने के बाद वहां के शिक्षकों को दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 16 सितंबर तक स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है. 16 सितंबर को इसका आदेश भी जारी कर दिया जाएगा. 4 अक्टूबर को शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का आदेश भी दे दिया जाएगा.

काउंसलिंग के जरिए होगा ट्रांसफर: स्कूलों और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण के लिए स्कूल और शिक्षा विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. जिला स्तरीय और संभाग स्तरीय बैठक की जा चुकी हैं. बैठकों में स्कूल शिक्षा सचिव सिध्दार्थ कोमल सिंह परदेसी और डीपीआई दिव्या मिश्रा खुद मौजूद रहीं. दोनों अफसरों ने युक्तियुक्तकरण के काम में लगी टीम को जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. स्कूलों और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण के लिए तहसील जिला लेवल पर एसडीएम और कलेक्टर की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है.

सीएम ने दिए हैं निर्दश:मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में अक्टूबर के पहले हफ्ते तक स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. दरअसल कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है तो कई स्कूलों में जरुरत से ज्यादा शिक्षक हैं. ऐसे में इस प्रक्रिया से शिक्षकों की कमी को पूरा करने की कवायद में सरकार जुटी हुई है. बीते दिनों विधानसभा में भी शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठ चुका है. सरकार चाहती है कि समय रहते इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाए.

शिक्षा विभाग में प्रशासनिक फेरबदल: स्कूल शिक्षा विभाग में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. जिसमें दो प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी और एक प्राचार्य का तबादला किया गया है. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने तबादला आदेश जारी कर दिया गया है. जारी किए गए तबादला आदेश के मुताबिक बलौदाबाजार के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय को अब रायगढ़ का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है. जांजगीर चांपा नवागढ़ विकासखंड के शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे को बलौदाबाजार का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *