Education

नारायणपुर समावेशी शिक्षा पर आधारित नव पदस्थ शिक्षकों के लिए किया गया प्रशिक्षण का आयोजन

 

न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर, 01 मई 2024 – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक श्री जी बी एस रेड्डी के मार्गदर्शन और सुश्री अलफी बीजू आकांक्षी ब्लॉक फेलो, श्री लक्ष्मीकांत सिंह विकास खंड स्रोत समन्वयक के सफल नेतृत्व में आंकाक्षी ब्लाक कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष आवश्यकता बच्च्चों के शिक्षण हेतु शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अबूझमाड़ ऑरछा ब्लॉक से कुल 100 शिक्षक और सहायक शिक्षकों के लिए एक विस्तृत दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें 50-50 के दो बैचों में बाँट दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षित करने में उनके कौशलों को बढ़ाना है। यह पहल उस व्यापक रणनीति का एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसका लक्ष्य “विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिशत स्कूलों को बढ़ाना” है। ज्यादातर शिक्षक 2023 में नियुक्त किए गए थे, इसलिए इस प्रशिक्षण का आयोजन करके उन्हें वर्तमान और विशेष ज्ञान प्रदान करना आवश्यक था। जिला और ब्लॉक स्तर के शिक्षा विभाग ने सत्र की योजना बनाने और आयोजन में सक्रिय भाग लिया।
शिक्षकों को भारतीय संविधान के अनुसार इस प्रशिक्षण में 21 प्रकार की दिव्यांगता का गहरा परिचय दिया गया, और शिक्षको में गहरी समझ विकसित किया गया। ऑरछा ब्लॉक के शिक्षकों में प्रमुख छः प्रकारों के दिव्यांगता पर विस्तृत जानकारी दी गई, जैसे कि लार्निंग डिस्बिलिटी, अस्थि संबंधी विकलांगता, सुनने में कमी, दृष्टि की कमी, सिसाइटिक सेल ऐनीमिया और मानसिक मंदता।
यह प्रशिक्षण नव पदस्थ शिक्षकों के लिए अवश्य ही मील का पत्थर साबित होगा।
इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन में सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती मीनाक्षी ब्युगढ़े ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी० बी० रावते , तथा मास्टर ट्रेनर श्री अजय सिंह, श्री संतोष सारथी और दिव्य कुमार का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *