जनचौपाल हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गई प्रशिक्षण
30 अपै्रल को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में लगाई जाएगी जनचौपाल
नारायणपुर, 26 अप्रैल 2025 ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का आकलन करने हेतु कलेक्टर प्रतिष्ठा मंमगाईं के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जनचौपाल की पूर्ण तैयारी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के निवासियों के द्वारा कोई उल्लेखनीय कार्य या उपलब्धियां प्राप्त किया गया हो उसकी जानकारी तैयार करने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
अपर कलेक्टर ने प्राथमिक, माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी, राशन दुकान, उप स्वास्थ्य केन्द्र, जल जीवन मिशन, क्रेडा, शौचालय, बिजली, सड़क, अटल डिजिटल केन्द्र, आदिवासी छात्रावास, पंचायत भवन, कृषि, पशु चिकित्सा, उज्ज्वला योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, वनाधिकार पट्टा तथा अन्य विषय, सुझाव तथा शिकायत पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 30 अप्रैल को जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा। क्लस्टर गरांजी, रेमावण्ड, धौड़ाई, बेनूर, पालकी, बड़ेजम्हरी, हलामीमुंजमेटा और छोटेडोंगर क्लस्टर अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में जनचौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। सुशासन तिहार के तृतीय चरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री एवं अन्य मंत्रीगण का भ्रमण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, अभयजीत मण्डावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग राजेन्द्र सिंह, उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर, जनपद सीईओ एलएन पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।