मतदान दलों को मिला अंतिम चरण का प्रशिक्षण
नारायणपुर, 13 फरवरी 2025 छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममर्गाइं के मार्गदर्शन में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत नारायणपुर खंड के मतदान दलों के अधिकारियों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दो पालियों में प्रातः 10 से 12.30 बजे तक तथा दोपहर 1.30 से 4 बजे तक प्रदान किया गया।
मास्टर ट्रेनरो द्वारा मतदान दलों के अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान तथा मतगणना के बारे में विस्तार पूर्वक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया साथ ही उनके शंकाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र में नारायणपुर तहसीलदार श्री सौरभ कश्यप ने कहा कि मतदान और मतगणना प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारियों को सतर्क और सजक रहना होगा और चुनावी नियमों का पूर्ण पालन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मतपत्र का लेखा प्ररूप 15, पीठासीन अधिकारी की डायरी भाग 1 व 2 (परिशिष्ट 21) सुव्यस्थित और त्रुटिरहित ढंग से संपादित किया जाना महत्वपूर्ण है। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री जय शंकर उरांव नारायणपुर खंड के सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री रमेश कुमार निषाद, प्राचार्य श्री मनोज बागड़े सहित मास्टर ट्रेनर्स और निर्वाचन दायित्व में जुड़े सेक्टर ऑफिसर सहित 550 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]