नगरीय निकाय निर्वाचन के मतगणना दलों को दिया गया प्रशिक्षण
नारायणपुर, 13 फरवरी 2025 नगर निकाय चुनाव के लिए 15 फरवरी को होने वाली मतगणना हेतु 13 फरवरी 2025 दिन गुरुवार को मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष प्रथम तल में आयोजित किया गया। अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर जय शंकर उरांव, उप संचालक पंचायत एवं ईडीबीके नोडल अधिकारी विक्रम बहादुर उपस्थित रहे। अपर कलेक्टर ने आयोजित प्रशिक्षण में कहा कि मतगणना कार्यक्रम निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य है। इसलिए मतगणना संबंधी प्रावधानों व आयोग के दिशा निर्देशों और हैंडबुक का अध्ययन कर मतगणना को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाना जरूरी है।
उन्होंने निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों (ईडीबी) की मतगणना के संबंध में विस्तार से बताया कि सर्वप्रथम निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना आरओ के टेबल में होगी। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना शुरू होने के पश्चात ही मतगणना ईवीएम के कंट्रोल यूनिट में दर्ज वोटों की गिनती से मतगणना शुरू होगी जिसमें मतगणना को सुव्यस्थित और त्रुटिरहित ढंग से संपादित किया जाना जरूरी है और गणना की प्रक्रिया को आप सब भली भांति समझ ले एवं मतगणना कक्ष में क्या करना है क्या नहीं नहीं करना है। साथ ही कहा कि मतगणना के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारी को पूरा ध्यान रखें संयुक्त कलेक्टर ने प्रशिक्षण में बताया गया कि नगरपालिका के अध्यक्ष व 15 वार्डों के पार्षद के लिए 21 मतदान केंद्रों में 11 फरवरी को मतदान हुए सभी मतदान संबंधी महत्वपूर्ण कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं।
मतगणना का कार्य भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि अभिकर्ता एवं एजेंट को संतुष्ट करना है इसमें किसी प्रकार की विवाद की स्थिति नहीं होनी चाहिए। मास्टर ट्रेनर श्री भगवान दास चांडक, श्री कमलेश सिंह, श्री ग्वाल सिंह ठाकुर ने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं के अलावा नियमों व प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं प्रशिक्षण में मतगणना कार्य के लिए नियुक्त 48 मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]