जिला मुख्यालय नारायणपुर से 14 किलोमीटर दूर नारायणपुर- कोंडागांव मुख्य मार्ग में हुआ दर्दनाक वाहन दुर्घटना।
नारायणपुर से कोंडागांव मुख्य मार्ग नेलवाड़ के पास विगत कई दिनों से एक के बाद एक सड़क दुर्घटना होता जा रहा है । जिसका मुख्य कारण है मुख्य सड़क की मरम्मत ना होना । बारिश के कारण और माइंस की भारी भरकम ट्रक के नियमित चलने से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाना । जिस वजह से कोंडागांव और नारायणपुर जाने वाली मार्ग का बुरी हालत हो चुकी है। सड़क की दुर्गति के वजह से दो पहिया वाहन का अधिकांश समय बैलेंस बिगड़ जाने से एक्सीडेंट हो जाने से उस मार्ग पर लगातार कई महीनों से जानलेवा हादसा होते जा रहा है । बड़े बड़े गड्ढों में बरसात में पानी भराव के कारण पता नही चल पाता है रोड है कि गड्ढा जिसके कारण नारायणपुर से कोंडागांव की मुख्य मार्ग लगभग 50 कि.मी. की पूरी सड़क की यही स्थिति है जिसमे बाइक सवार तो जान जोखिम में डालकर उस सड़क से सफर करना पड़ता है पिछले दो माह में दर्जनों से अधिक दुर्घटना हो चुकी लेकिन प्रशासन मौन होकर एक के बाद एक हादसे होते देख रहा है।
नारायणपुर से नेलवाड़ के पास विगत कई दिनों से एक के बाद एक सड़क दुर्घटना होता जा रहा है । जिसका मुख्य कारण है मुख्य सड़क की मरम्मत ना होना । बारिश के कारण और माइंस की भारी भरकम ट्रक के नियमित चलने से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाना । जिस वजह से कोंडागांव और नारायणपुर जाने वाली मार्ग का बुरी हालत हो चुकी है। सड़क की दुर्गति के वजह से दो पहिया वाहन का अधिकांश समय बैलेंस बिगड़ जाने से एक्सीडेंट हो जाने से उस मार्ग पर लगातार कई महीनों से जानलेवा हादसा होते जा रहा है । बड़े बड़े गड्ढों में बरसात में पानी भराव के कारण पता नही चल पाता है रोड है कि गड्ढा जिसके कारण नारायणपुर से कोंडागांव की मुख्य मार्ग लगभग 50 कि.मी. की पूरी सड़क की यही स्थिति है जिसमे बाइक सवार तो जान जोखिम में डालकर उस सड़क से सफर करना पड़ता है पिछले दो माह में दर्जनों से अधिक दुर्घटना हो चुकी लेकिन प्रशासन मौन होकर एक के बाद एक हादसे होते देख रहा है।
आज भी कोंडागांव से वापसी आते वक्त दुगाबेंगाल निवासी दो लोग बाइक में सवार थे जिनका नेलवाड़ के पास बहुत ही दर्दनाक दुर्घटना हुआ। जिसमे एक कि सर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी, और दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।